बड़ाबाजार में दिवाली की शॉपिंग के लिए खरीददारों की उमड़ी भीड़ | Sanmarg

बड़ाबाजार में दिवाली की शॉपिंग के लिए खरीददारों की उमड़ी भीड़

Bara Bazar Diwali shopping

कोलकाता : दीयों और लाइटों से गली व मोहल्लों को रोशन करने वाला त्योहार दिवाली आने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में दिवाली से पहले अंतिम रविवार को महानगर के मुख्य केद्रों में से एक बड़ाबाजार में शॉपिंग के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।

दिवाली को दीयों और लाइटों का त्योहार कहा जाता है। ऐसे में दिवाली की लाइटों, दीयों और रंग बिरंगे सामानों से पूरा बड़ाबाजार सजा हुआ नजर आ रहा था। यहां पर जगह जगह कहीं रंगोली की दुकान, तो कहीं दिवाली में उपयोग होने वाले सजावट के सामानों की दुकान लगे हुए हैं। यहां के माहौल में एक अलग ही रौनक छाई हुई है। पानी वाले दीये, तोरण, रंगोली, लाइटें, व अन्य कई प्रकार के सजावट के सामान लोगों को बेहद आकर्षित कर रहे थे। हालांकि बड़ाबाजार के दुकानदार दाना चक्रवात की वजह से व्यापार में हुए घाटे से थोड़े दुखी हैं। चक्रवाती बारिश की वजह से दुकानदारों को लगभग 40% तक का घाटा झेलना पड़ा है। हालांकि शनिवार को मौसम में बदलाव होने के बाद से दिवाली शॉपिंग के लिए काफी लोग पहुंचे। बता दें कि रविवार होने के बावजूद भी बड़ाबाजार की अधिकतर दुकानें खुली थीं और लोगों की भीड़ लगी थी।

लग गया ट्रैफिक जाम : आम दिनों में भी बड़ाबाजार से गुजरना चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में त्योहार का समय हो और बड़ाबाजार में ट्रैफिक जाम ना लगे, यह तो हो ही नहीं सकता। बता दें कि रविवार को बड़ाबाजार में दिवाली शॉपिंग के लिए आए लोगों की भीड़ की वजह से बड़ाबाजार इलाके में काफी ट्रैफिक भी देखने को मिली। यहां वाहन काफी धीमी गती में चलते हुए दिखे। खरीददारी करने के लिए आए लोगों को पैदल चलने में भी समस्या हो रही थी। हालांकि जाम न लगे इसके लिए ट्रेफिक पुलिस तैनात थे और वह लोगों पर पैनी नजर रखे हुए थे।

Visited 337 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर