कोलकाता : नोआपाड़ा-एयरपोर्ट मेट्रो का 7 किमी काम का पहला चरण माना जा रहा है लेकिन दमदम कैंटोन्मेंट से एयरपोर्ट तक 4 किमी के रूट का काम तेज गति पर है। मेट्रो अथॉरिटी पहले नोआपाड़ा से दमदम कैंटोन्मेंट तक 3 किमी लंबी मेट्रो लाइन को अंतिम रूप दे रहा है। कोलकाता मेट्रो अब लोगों को कुछ मिनटों में कोलकाता एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस साल के अंत तक सीआरएस अर्थात चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर सेफ्टी यहां आकर इंस्पेक्शन करेंगे तब जाकर यह निर्णय लिया जायेगा और अगले साल यानी साल 2025 तक परिसेवा की शुरुआत होगी। दरअसल सोमवार को मेट्रो के जीएम पी. उदय रेड्डी ने नोआपाड़ा से दमदम कैंटोन्मेंट तक हुए अब तक के काम का पहला ट्रॉली निरीक्षण किया। यह 3 किलोमीटर का रूट है। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन के कार्य की प्रगति विशेषकर इस स्टेशन के बाहरी हिस्से का निरीक्षण किया। जीएम ने जेसोर रोड स्टेशन के बाहर पौधारोपण किया। इस दौरान प्रमुख वित्तीय सलाहकार अंबिका जैन, प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता असीम कुमार मजुमदार, प्रमुख मुख्य अभियंता अनुज मित्तल, प्रमुख मुख्य सुरक्षा अधिकारी मनीष जैन आदि थे। जय हिंद मेट्रो स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेड्डी ने प्लेटफॉर्म, मेजेनाइन फ्लोर, प्रवेश और निकास द्वार और हवाई अड्डे को जोड़ने वाले सबवे पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया।
….रिया सिंह