क्वेटा: एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में 20 खनिकों की हत्या कर दी और सात अन्य को घायल कर दिया।
यह अशांत बलूचिस्तान प्रांत में नवीनतम हमला है और राजधानी में आयोजित होने वाले एक प्रमुख सुरक्षा शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले हुआ है।
पुलिस अधिकारी हमायूं खान नासिर ने कहा कि बंदूकधारियों ने गुरुवार देर रात डुकी जिले में कोयला खदान में आवासों पर धावा बोल दिया, लोगों को घेर लिया और गोलियां चला दीं।
अधिकांश पुरुष बलूचिस्तान के पश्तून-भाषी क्षेत्रों से थे। मृतकों में से तीन और घायलों में से चार अफगान थे।
हमले की तत्काल जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली।
Visited 58 times, 1 visit(s) today