कोलकाता : नवरात्रि की शुरूआत इसी सप्ताह से हो रही है। 2 अक्टूबर को महालया है और उसके बाद से ही नवरात्रि शुरू हो जायेगी। मां दुर्गा के आगमन के लिए हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। पंडालों में भी काम अंतिम चरण पर है। वहीं इससे पहले की वीकेंड पर बाजारों में खूब रौनक रही। आखिरी रविवार को लोगों ने खूब खरीददारी की। न्यू मार्केट से लेकर गरियाहाट तक खचखचा भीड़ देखी गयी। कपड़े, जूते से लेकर साज – सज्जा की दुकानों में पैर रखने की जगह नहीं थी। इसी तरह से अन्य बाजारों का भी हाल था। वीकेंड पर मॉल में भी काफी भीड़ उमड़ी। हालांकि अगले रविवार तक लोगों की भीड़ उमड़ेगी ऐसा दुकानदारों को उम्मीद है। न्यू मार्केट में शॉपिंग के लिए कोलकाता के बाहर से भी लोग पहुंचत हैं। इसके चलते लॉकल ट्रेन से लेकर मेट्रो तक शाम होते होते भीड़ और बढ़ गयी।
इस सप्ताह से भारी उम्मीदें
आरजी कर घटना के मद्देनजर इस बार बाजारों में भी पहले भीड़ काफी कम थी। मगर अब देर से ही सही भीड़ धीरे धीरे बढ़ रही है। अंतिम दो वीकेंड से बाजारों में उछाल हुआ। इससे दुकानदारों ने भी राहत की सांसें ली। दुर्गापूजा का इंतजार हर किसी को होता है। यही समय है जब दुकानदार सालभर की अपनी कमायी के लिए आशा लगाकर रहते हैं। दुकानदारों को उम्मीद है इस पूरे सप्ताह में और ज्यादा भीड़ होगी। न्यू मार्केट, गरियाहाट, हाथी बागान के दुकानदारों ने बताया कि अभी कुछ दिनों से ग्राहक आ रहे हैं। सोमवार से इस पूरे सप्ताह और भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। उनका मानना है कि महालया के बाद तक लोग खरीददारी करेंगे।