मिठाइयों को अलविदा, मथुरा के मंदिरों में प्राचीन प्रसाद की परंपरा फिर से शुरू | Sanmarg

मिठाइयों को अलविदा, मथुरा के मंदिरों में प्राचीन प्रसाद की परंपरा फिर से शुरू

Prasad Mathura temples

मथुरा: तिरुपति मंदिर में ‘लड्डू प्रसादम’ को लेकर उठे विवाद के चलते, वृंदावन के स्थानीय धार्मिक संगठन धर्म रक्षा संघ ने मथुरा के मंदिरों में बाजार में मिलने वाली मिठाइयों के बजाय फल, पंचमेवा, इलायची के बीज और मिश्री जैसे प्राचीन प्रसाद चढ़ाने का निर्णय लिया है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने बताया कि तिरुपति बालाजी मंदिर की घटना के बाद, देशभर के मंदिरों में प्रसाद व्यवस्था में बदलाव की आवश्यकता महसूस हुई। उन्होंने बताया कि यह निर्णय बुधवार को वृंदावन में आयोजित एक बैठक में लिया गया, जिसमें विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और धर्माचार्य शामिल थे। गौड़ ने कहा कि मथुरा के मंदिरों में अब से बाजार की मिठाइयों के बजाय प्राकृतिक और पारंपरिक प्रसाद चढ़ाया जाएगा। यह निर्णय श्रीभागवत मंदिरम में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से लिया गया। यह कदम हिंदू आस्था के अनुसार प्रसाद चढ़ाने और ग्रहण करने की सनातनी व्यवस्था को पुनर्जीवित करने की दिशा में उठाया गया है।

Visited 369 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर