kolkata News: कल से महानगर के इन 10 इलाकों में शुरू होगा हॉकर सर्वेक्षण | Sanmarg

kolkata News:  कल से महानगर के इन 10 इलाकों में शुरू होगा हॉकर सर्वेक्षण

कोलकाता : फुटपाथ अतिक्रमण खिलाफ कोलकाता नगर निगम और टाउन वेंडिंग कमेटि की ओर से गुरुवार को महानगर के 9 इलाकों में हॉकर सर्वेक्षण के दूसरे चरण की शुरुआत होगी।केएमसी सूत्रों के अनुसार इस चरण के तहत कालीघाट अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड, भवानीपुर अंतर्गत आशुतोष मुखर्जी रोड, चांदनी चौक, तालतल्ला, न्यू मार्केट, सियालदह, बेहला, ठाकुरपुकुर, बहूबाजार और कॉलेज स्ट्रीट मार्केट इलाके में सर्वेक्षण किया जाएगा। इस बाबत केएमसी की ओर से 160 कर्मचारियों की 10 टीमें गठित की गई हैं जो टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ फुटपाथों पर डाला लगाने वाले हॉकरों की जानकारी दर्ज करेंगी। सर्वेक्षण के पहले बुधवार को केएमसी मुख्यालय में सभी 160 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पिछले महीने नवान्न में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने फुटपाथ अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर केएमसी सहित अन्य निकाय संस्थाओं को सर्वेक्षण किए जाने का निर्देश दिया था।
इसके बाद गत 3 जुलाई से केएमसी ने कोलकाता के पांच मार्केट इलाकों गरियाहाट, न्यू मार्केट, हाथीबागान, बेहला और ग्रैंड आर्केड का सर्वेक्षण किया था। सर्वेक्षण के दौरान हॉकरों का नाम, पता, कितने समय से डाला लगा रहे हैं और अन्य जरूरी जानकारियां राज्य सरकार द्वारा तैयार एक विशेष ऐप पर अपलोड की जाएंगी। कोलकाता नगर निगम की 2015 सर्वेक्षण सूची के मुताबिक शहर में 2 लाख 75 हजार हॉकर हैं। हालांकि, बीते 9 वर्षों में अस्थायी दुकानदारों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। केएमसी के एक अधिकरी ने बताया कि सर्वेक्षण पूरा होने बाद एक विस्तृत रिपोर्ट नवान्न को भेजी जाएगी, जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देश के तहत केएमसी हॉकर पुनर्वासन का कार्य करेगा।
Visited 8,085 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
12
2

One thought on “kolkata News:  कल से महानगर के इन 10 इलाकों में शुरू होगा हॉकर सर्वेक्षण

Leave a Reply

ऊपर