अगर आप रहते हैं हावड़ा में और होती है आपको परेशानी तो … | Sanmarg

अगर आप रहते हैं हावड़ा में और होती है आपको परेशानी तो …

21 करोड़ की लागत से दूर की जाएगी पेयजल की समस्या
कुल 6 वार्डों में किया जाएगा पाइप लाइन का कार्य
हावड़ा : हावड़ा में पेयजल की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हावड़ा नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर पाइपलाइन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगर और केएमडीए के साथ गत सोमवार को बैठक की गई। बताते चलें कि इस पर निगम की ओर से लगातार काम किया जा रहा है। इसके लिए 21 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। इन रुपयों से हावड़ा के 45-50 नंबर वार्डों के पेयजल की समस्या पर काम किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के साल 2025-2026 तक पूरा होने की संभावना है। आने वाले दो वर्षों में इन इलाकों से पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी। निगम के अनुसार नए फिल्टर प्लांट से इलाके के निवासियों की पेयजल व्यवस्था में जल्द ही सुधार होगा। हालांकि योजना के पूर्ण होने के बाद निवासियों को पेयजल के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। नगर निगम सूत्रों के मुताबिक हावड़ा के कई वार्डों में बहुत लोग ऐसे हैं जिनकों पीने के पानी के लिए कई जगह भटकना पड़ता है।पेयजल की समस्या को लेकर क्या कहा वाइस चेयरमैन ने : वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने बताया कि हावड़ा में पेयजल की समस्या कोई नयी बात नहीं है। पीने के पानी की समस्या को सिर्फ वर्तमान के लिए ही नहीं, बल्कि हमेशा के लिए हम दूर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या कोलकाता की अपेक्षा हावड़ा में ज्यादा देखने को मिल रही है। इलाकों में पेयजल आपूर्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से 76 किलोमीटर तक जल्द ही पाइप लाइन बिछायी जाएगी।

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर