22 या 23 को शपथ ले सकते हैं विधायक | Sanmarg

22 या 23 को शपथ ले सकते हैं विधायक

कोलकाता : राजभवन और विधानसभा के बीच तल्खी काफी समय से देखी जा रही है। कभी विधेयक को लेकर तो कभी शपथ समारोह को लेकर। हाल में ही 2 विधायकों के शपथ समारोह को लेकर जटिलता एक महीने तक चली। मामला राष्ट्रपति भवन तक चला गया। अब एक बार फिर 4 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ समारोह को लेकर विधानसभा और राजभवन में पत्राचार चल रहा है। इधर, नवनिर्वाचित चार विधायकों की शपथ की जटिलता काे दूर करने के लिए विधानसभा अपनी तरफ से तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल क्या कदम उठाएंगे, इस पर निर्भर न रहकर विधानसभा अपनी तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक 22 या 23 जुलाई को विधानसभा में शपथ समारोह हो सकता है। चारों नवनिर्वाचितों को सोमवार को विधानसभा में बुलाया गया है। सत्र चलने के दौरान पहले की तरह इस बार भी शपथ समारोह हो सकता है। ऐसी तैयारी लगभग की गयी है।
विधानसभा सचिवालय से राज्यपाल डॉ. सी.वी.आनंदा बोस को शपथ समारोह को लेकर पत्र दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने पिछले शपथ समारोह को लेकर 2 सवाल किये हैं। उन्होंने स्पीकर से जानना चाहा है कि क्या उनके कहे अनुसार डिप्टी स्पीकर ने ही शपथ दिलायी ? राज्यपाल ने पूछा कि विधानसभा का सत्र बार-बार ‘स्थगित’ क्यों किया जा रहा है? आमतौर पर विधानसभा का सत्र स्थगित होने के बाद सत्र दोबारा बुलाने के लिए राजभवन से ‘नोटिफिकेशन’ लेना पड़ता है. लेकिन यदि सत्र स्थगित कर दिया जाता है तो इसे किसी भी समय फिर से शुरू किया जा सकता है। इसमें राजभवन की मंजूरी की जरूरत नहीं है। इससे पहले फरवरी में विधानसभा सत्र को ‘स्थगित’ रखा गया था। बाद में, सायंतिकों को शपथ दिलाने के लिए सत्र एक दिन के लिए बुलाया गया और इसे फिर से ‘स्थगित’ कर दिया गया। राजभवन के सवालों के जवाब में स्पीकर बिमान बनर्जी ने पत्र भेजा। इससे पहले पत्र में इस बात की विस्तृत जानकारी दी गई है कि सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार ने किन परिस्थितियों में शपथ ली थी। इस संदर्भ में स्पीकर ने विधानसभा की संसदीय प्रथा का जिक्र किया है। बताया गया कि राज्यपाल ने डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी दी थी लेकिन परंपरा के अनुसार, यदि स्पीकर सत्र के दौरान उपस्थित रहते हैं तो डिप्टी स्पीकर शपथ समारोह का संचालन नहीं कर सकते हैं।

 

Visited 94 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर