kolkata metro: कोलकाता मेट्रो के गौर किशोर घोष स्टेशन का काम जोरों पर, स्टेशन पर मिलेंगी ये…. | Sanmarg

kolkata metro: कोलकाता मेट्रो के गौर किशोर घोष स्टेशन का काम जोरों पर, स्टेशन पर मिलेंगी ये….

कोलकाता : कवि सुभाष-बिमानबंदर (एयरपोर्ट) कॉरिडोर यानी ऑरेंज लाइन के गौर किशोर घोष मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। मालूम हो कि इस स्टेशन का स्ट्रक्चरल काम पहले ही पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। इस स्टेशन के एंट्री और एग्जिट पॉइंट का लगभग 60% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और बाकी काम चल रहा है। प्लैटफार्म लेवल का निर्माण कार्य, छत के स्टील स्ट्रक्चर का काम भी पूरा हो चुका है और अब छत पर शीटिंग का काम चल रहा है। इस स्टेशन तक पहुंचने वाले वायाडक्ट का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। वहीं आर्किटेक्चरल काम भी लगभग 40% पूरा हो चुका है।

स्टेशन पर होगी यह सुविधाएं :

गौर किशोर घोष स्टेशन पर कई तरह की यात्री सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी। यहां 8 एसक्लेटर के अलावा 4 लिफ्ट रहेंगे। इन सबके अलावा 8 सीढ़ियां भी उपलब्ध हाेंगे। गौर किशोर घोष स्टेशन पर 2 प्लेटफॉर्म 180 मीटर लंबाई के होंगे जहां 4 टिकट काउंटर होंगे। सेल्फ टिकटिंग सुविधा के लिये ऑटोमैटिक स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीन, एक फर्स्ट एड रूम और प्लेटफॉर्म पर सिटिंग बेंच भी उपलब्ध होंगे। इन सबके अलावा महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों के लिये एक-एक टॉयलेट की सुविधा भी होगी। वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, इमरजेंसी लाइटिंग फेसिलिटी आदि सुवधा मौजूद रहेंगे।

Visited 2,076 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर