नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया से एक शॉकिंग खबर आई है। दरअसल, यहां के गुमी सिटी काउंसिल में काम करने वाले एक रोबोट ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई सोच में में पड़ गया है कि ऐसा कैसे हो सकता है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग काम का प्रैशर हैंडल न कर पाने की वजह से घबराहट में गलत कदम उठा लेते हैं। पर क्या आपने ये सोचा है कि काम का ज्यादा प्रेशर होने की वजह से एक रोबोट आत्महत्या कर लेगा। जी हां ये थोड़ा चौंका देने वाला मामला है, लेकिन सच है। दरअसल, साउथ कोरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दुनियाभर में सभी को हैरान और परेशान कर दिया है। कोई ये समझ ही नहीं पा रहा है कि एक रोबोट कैसे सुसाइड कर सकता है। ये पूरी घटना दक्षिण कोरिया के गुमी सिटी काउंसिल की है। क्या है पूरा मामला?जानकारी के मुताबिक, यह रोबोट सिटी काउंसिल बिल्डिंग में काम कर रहा था, उसी बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल के बीच में एक सीढ़ी के नीचे लोगों को वो बिखरा हुआ मिला। वहां पर मौजुद लोगों के मुताबिक उन्होनें रोबोट के गिरने से कुछ समय पहले उसमें असामान्य व्यवहार देखा था। इसी के बाद से लोग रोबोट की इस हालत के पीछे क्या वजह रही है इसको लेकर सवाल उठा रहे ह। सिटी काउंसिल ने लिया फैसला रोबोट की आत्महत्या के बाद गुमी सिटी में लोग काफी ज्यादा परेशान है. इसी को देखते हुए गुमी सिटी काउंसिल ने रोबोट्स को काम पर रखने की अपनी योजनाओं को रोकने का फैसला किया है।
shocking news: काम के प्रेशर से तंग आकर रोबोट ने कर ली आत्महत्या…
Visited 106 times, 1 visit(s) today