बागुईआटी में कोलेरा से संक्रमित हुए बेटा और मां | Sanmarg

बागुईआटी में कोलेरा से संक्रमित हुए बेटा और मां

मरीज के घर से नमूने किए गए एकत्र

विधाननगर : बागुईआटी के जेंगड़ा के मंडल पाड़ा इलाके में एक ही परिवार के दो लोगों को कोलेरा (हैजा) से ‘संक्रमित’ पाया गया है। मरीज प्रवीर सेन और उनकी मां सरस्वती सेन की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें रविवार को बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे इलाजरत हैं। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय व्यक्ति और उनकी मां के शरीर में कोलेरा के लक्षण चिन्हित किए गए है। दोनों को विब्रियो कॉलेरी बैक्टीरिया से पीड़ित पाया गया है। गुरुवार को नाइसेड (नैशनल इंस्टीटियूट ऑफ कोलेरा एंड एंटरिक डिजीज) की टीम ने मरीज के फ्लैट का दौरा कर उनके घर के पानी के नमूने एकत्र किये। विधाननगर नगर निगम के वार्ड नंबर 15 के निवासी को पिछले सप्ताह असहनीय पेट दर्द और उल्टी हो रही थी। वार्ड नंबर 15 के पार्षद सुजीत मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी विधाननगर नगर निगम को दे दी गई है। किस वजह से संक्रमण फैला इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

 

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर