स्पीकर ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र, कहा, सब राज्यपाल के हाथ में नहीं | Sanmarg

स्पीकर ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र, कहा, सब राज्यपाल के हाथ में नहीं

कोलकाता : तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे संकट के बीच गुरुवार को स्पीकर विमान बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन कर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के बारे में जानकारी दी। स्पीकर ने कहा कि विधानसभा का संचालन पूरी तरह राज्यपाल पर निर्भर नहीं करता है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विमान बनर्जी ने कहा कि आज यानी शुक्रवार की दोपहर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग बुलायी गयी है और आज की बैठक में ही विधानसभा का विशेष सत्र कितने दिनों का होगा, यह तय किया जायेगा। स्पीकर ने कहा, ‘विशेष सत्र आज दोपहर 2 बजे से चालू होगा।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई सोचता है कि हम लाचार हैं तो वह गलत है। ​विधानसभा लाचार नहीं है और सब कुछ राज्यपाल पर निर्भर नहीं है। आप हर बात को जबरन हमारे गले में नहीं उतार सकते, यहां कुछ नियम, प्रावधान और सांवैधानिक कानून हैं। हम सबको इन्हें मानना पड़ता है।’
यहां उल्लेखनीय है कि विधानसभा में राज्यपाल से शपथ दिलाने की मांग पर तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने गुरुवार को लगातार छठे दिन विधानसभा में धरना दिया। बरानगर की विधायक सायंतिका बंद्योपाध्याय और भगवानगोला के विधायक रेयात हुसैन सरकार ने गत 27 जून को धरना चालू किया था। वहीं स्पीकर ने इस मामले में पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर उनके हस्तक्षेप की मांग की है। गुरुवार को स्पीकर ने कहा, ‘राज्यपाल जान-बूझकर इस तरह की बाधा की सृष्टि कर रहे हैं। उन्होंने इसे अभिमान के युद्ध में बदल दिया है। इस मामले को सुलझाया जाना चाहिये ताकि विधायक शपथ ले सके।’

 

Visited 189 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर