कोलकात: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के तट पर तीन जुलाई को लगभग छह मछुआरों से भरा एक ट्रॉलर लापता हो गया। पश्चिम बंगाल सुधार प्रशासन मंत्री और रामनगर विधायक अखिल गिरि ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रॉलर का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जहाज पर मछुआरों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर गिरि ने कहा “मेरे पास ट्रॉलर पर सवार मछुआरों की सटीक संख्या के बारे में अपडेट नहीं है। हमने पड़ोसी दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया है क्योंकि जहाज डायमंड हार्बर की ओर जा सकता है, हमने तटरक्षक बल को भी सूचित कर दिया है क्योंकि ट्रॉलर के बांग्लादेश की ओर बहने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।’ दीघा-शंकरपुर मछुआरा संघ के एक अधिकारी ने कहा कि जब ट्रॉलर जिले के शंकरपुर-रामनगर क्षेत्र से मछली पकड़ने के लिए निकला तो समुद्र का पानी अस्थिर था। उन्होंने कहा “हम छह मछुआरों की सुरक्षित वापसी को लेकर आशान्वित हैं।”
मेदिनीपुर तट पर मछली पकड़ने निकले 6 मछुआरों सहित ट्रॉलर गायब
Visited 72 times, 1 visit(s) today