कोलकाता: धापा के माथापुकुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भी आग लग गई। आग सुबह करीब 11:30 बजे लगी। कुछ ही मिनटों में यह तेजी से पूरे इलाके में फैल गया। जानकारी मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वे इलाके में आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, केमिकल फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण दमकलकर्मियों को लगता है कि आग पर काबू पाने में समय लगेगा।
बता दें कि ये घटना जहां घटी है वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। केमिकल फैक्ट्री के अंदर आग लगने के बाद से ही धमाके की आवाज आ रही हैं। आग की लपटें भी निकल रही हैं। फैक्ट्री में विस्फोट के कारण होने वाले धुएं और दुर्घटनाओं से लोगों को बीमार होने से बचाने के लिए आसपास के कई घरों को खाली करा लिया गया है। प्रशासन की टीमों ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है। हालांकि काले धुएं में फायर ब्रिगेड के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है।