काेलकाता : सोमवार को कोलकाता नगर निगम और टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा एमएमआईसी देवाशिष कुमार के नेतृत्व में बेतराम स्ट्रीट का सर्वे किया गया। टाउन वेंडिंग कमेटी की ओर से देवाशिष दास ने बताया कि सोमवार को बेतराम स्ट्रीट के अलावा हाथी बागान, बेहला ठाकुरपुकुर, ग्रैंड आर्केड और गरियाहाट का भी सर्वे किया गया। कहीं-कहीं हॉकरों ने नियम से थोड़ा इतर होकर बैठने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर ठीक से बैठाया गया। इसके अलावा हॉकरों द्वारा आधार और फोटो दिये जाने पर तुरंत उनका नाम निगम के पोर्टल में डाला जा रहा है। यह अभियान फिलहाल जारी रहेगा।
रास्ता दखल नहीं किया जाना चाहिये…
इधर, केएमसी के एमएमआईसी देवाशिष कुमार ने संवाददाताओं कोे संबोधित करते हुए कहा कि सर्वे में देखा गया कि दुकानदाराें ने फुटपाथों पर कब्जा जमा लिया है और डिसप्ले के सामान फुटपाथों पर रख दिये हैं। उन्हें इसे लेकर सतर्क किया गया और कहा गया कि ऐसा ना करें। कुछ जगहों पर अवैध पार्किंग की समस्या है। हमने बता दिया है कि कहां पार्किंग होनी चाहिये और कहां नहीं। वहीं जहां हैंगिंग कर बेचने की जगह है, वहां हॉकर बेच सकते हैं, लेकिन रास्ता दखल नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सर्वे का मूल उद्देश्य है हॉकर कब से हॉकरी कर रहा है और उसका नाम व पता क्या है, इसकी जानकारी लेना। वर्ष 2015 में अपना नाम रजिस्टर्ड करने के लिये उसने केएमसी में आवेदन किया है या नहीं, यह भी देखा जा रहा है। हम हॉकर की तस्वीर ले रहे हैं और राज्य सरकार के आईटी विभाग के ऐप से हॉकरों का नाम पोर्टल में डाला जा रहा है। एकाधिक डाला के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कौन किसका डाला है, इसके लिये हम वेंडिंग सर्टिफिकेट जारी करेंगे। इससे ही एकाधिक डाला के मुद्दे पर नियंत्रण लाया जा सकेगा। हम चाहते हैं कि जितनी जगह है, उसमें ही सबको एकोमोडेट कर लिया जाये। सबसे अधिक समस्या बेतराम स्ट्रीट के इसी रास्ते में थी। इस तरह का बेतराम स्ट्रीट शायद ही कभी किसी ने देखा होगा।
New Market was totally “ooh aah”. “Ooh aah let New Market play”.