कोलकाता : शनिवार को श्रीराम आर्केड के सेक्रेटरी मकसूद आलम पर हमले के विरोध में न्यू मार्केट की दुकानें दोपहर के बाद से बंद कर दी गयीं। बता दें कि मकसूद पर हमले के विरोध में व्यवसायियों ने एकजुटता दिखायी। हमले का विरोध करते हुए पहले ज्वाइंट ट्रेडर्स फोरम, एस. एस. हॉग मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों समेत विभिन्न दुकानदारों ने न्यू मार्केट थाने के सामने धरना दिया। इसके बाद थाने में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। हालांकि घटना के विरोध में दोपहर के बाद से न्यू मार्केट, हॉग मार्केट, सिमपार्क व श्रीराम मार्केट समेत न्यू मार्केट की सभी दुकानों के शटर गिरा दिये गये। वहीं हॉकर यूनियनों के नेता घटना को लेकर पल्ला झाड़ रहे हैं और अभियुक्त हॉकर रेहान खान को किसी दूसरे यूनियन का बता रहे हैं।
पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो करेंगे अनिश्चितकालीन बंद
न्यू मार्केट ज्वाइंट ट्रेडर्स फेडरेशन के सेक्रेटरी राजीव सिंह ने सन्मार्ग से कहा, ‘एक हॉकर थाने के ओसी का नाम लेकर और पार्टी का झण्डा हाथ में लेकर इस तरह से दुकानदारों पर हमला करेगा तो फिर हमारी सुरक्षा का क्या होगा। इस मामले में हमने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। पुलिस ने हमें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आज रविवार को न्यू मार्केट में दुकानें बंद ही रहेंगी। हालांकि आज हम देखेंगे कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है। इस मामले में अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो फिर हम अनिश्चितकालीन बंद का रास्ता अख्तियार करेंगे। पुलिस की कार्रवाई पर ही निर्भर करता है कि सोमवार से हम दुकानें खोलेंगे या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘अभियुक्त रेहान खान ने ग्रैंड के सामने राज्य की सीएम की तस्वीर लगाकर अवैध रूप से कार्यालय बना लिया है। इन सभी बातों को देखने की आवश्यकता है।’ फेडरेशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी गुड्डू ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस को तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करना होगा।
यह भी पढ़ें: Girish Park : श्रीमनि मार्केट के फुटपाथ से दुकान से प्लास्टिक के शेड हटाये गये
वहीं एस.एस. हॉग मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक गुप्ता ने कहा, ‘दुकानदार इतने रुपये खर्च कर दुकानें खरीदते हैं। हॉकरों के बैठने के कारण हमारे व्यवसाय को काफी नुकसान होता है, लेकिन इसके बावजूद हम लोग वर्षों से इसी तरह गुजर-बसर कर रहे थे। हालांकि इस तरह से बदसलूकी और पार्टी का झण्डा हाथों में लेकर मारपीट की घटना काफी निंदनीय है। पुलिस को दुकानदारों की सुरक्षा बढ़ाने के लिये कोई कदम उठाना चाहिये अथवा अभियुक्त को गिरफ्तार करना चाहिये। ऐसा नहीं होने पर आगे बड़े आंदोलन का रुख यहां के दुकानदार कर सकते हैं।’
रिपोर्ट- मधु सिंह