हावड़ा में ED की कार्रवाई, दो अलग-अलग ठिकानों पर रेड | Sanmarg

हावड़ा में ED की कार्रवाई, दो अलग-अलग ठिकानों पर रेड

हावड़ा: ED ने आज हावड़ा के दो इलाकों में छापेमारी की है। आज गुरुवार सुबह 7 बजे ED अधिकारियों ने हावड़ा के दो इलाकों सालकिया और लिलुआ में छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक वित्तीय धोखाधड़ी के एक मामले की जांच में इसी इलाके के दो लोगों का नाम सामने आया है। यह सर्च ऑपरेशन उसी केस पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: बिहार में 50 फीसदी से ज्यादा नहीं मिलेगा आरक्षण, नीतीश सरकार को हाईकोर्ट से झटका

बता दें कि छापेमारी के दौरान केंद्रीय बलों ने सुबह से ही दोनों व्यक्तियों के आवास को घेर लिया। इनमें से एक सालकिया निवासी मोहम्मद हुसैन है तो दूसरे व्यक्ति का नाम मनोज दुबे है। मनोज लिलुआ के चकपाड़ा इलाके का रहने वाला है। ईडी के अधिकारी सुबह से ही दोनों के आवासों पर छापेमारी चल रही है। प्रारंभिक तौर पर साइबर धोखाधड़ी मामले में हुसैन और मनोज दोनों का नाम आरोपी के तौर पर सामने आया है। उसी आधार पर ED के अधिकारी उनके घरों की तलाशी ले रहे हैं।

इससे पहले गेमिंग ऐप के जरिए साइबर धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता के आमिर खान नाम के शख्स का नाम सामने आया था। ईडी ने धोखाधड़ी के मामले में आमिर के कुछ सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि हावड़ा में सर्च ऑपरेशन से उसका कोई लेना-देना है या नहीं।

Visited 192 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर