Kolkata Metro: नाइट स्पेशल मेट्रो रेलवे के लिए बनी रही घाटे का सौदा! | Sanmarg

Kolkata Metro: नाइट स्पेशल मेट्रो रेलवे के लिए बनी रही घाटे का सौदा!

कोलकाता : मेट्रो की ओर से रात 11 बजे चलायी जा रही नाइट स्पेशल मेट्रो से कम आय हो रही है। मेट्रो उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए, मेट्रो रेलवे अधिकारियों ने गत 24 मई से ब्लू लाइन पर प्रायोगिक आधार पर विशेष रात्रि सेवाएं चलाने का निर्णय लिया था। ये सेवाएँ कवि सुभाष और दमदम स्टेशनों से रात 11 बजे छूटती हैं। जो कि सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध हैं। यात्रियों के एक वर्ग की मांग को ध्यान में रखते हुए ये सेवाएं शुरू की गईं है। उम्मीद है कि मेट्रो यात्रियों के एक बड़े वर्ग के लिए रात में अपने गंतव्य तक पहुंचना फायदेमंद होगा। लेकिन यह देखा गया है कि औसतन 600 यात्री अप और डीउन दोनों दिशाओं में इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं और मेट्रो रेलवे इन सेवाओं को चलाकर केवल 6000 रुपये कमा रहा है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने किया ऐतिहासिक नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

ब्लू लाइन पर इन विशेष रात्रि सेवाओं को चलाने के लिए मेट्रो रेलवे का प्रति ट्रेन खर्च 1.35 लाख रुपये हो रही है। इसका मतलब है कि इन दोनों सेवाओं को चलाने के लिए मेट्रो अधिकारी प्रतिदिन लगभग 2.70 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य लागतें भी हैं जो लगभग 50 हजार रुपये बैठती हैं। उपरोक्त आँकड़ों से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मेट्रो रेलवे अधिकारियों को इन दोनों सेवाओं को चलाने के लिए भारी खर्च करना पड़ रहा है। इन दैनिक रात्रि सेवाओं की शुरूआत का प्रचार करने के बावजूद, यात्रियों की प्रतिक्रियाएँ उत्साहजनक नहीं रही हैं।

Visited 3,427 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर