Kanchanjunga Express : ट्रेन हादसे का असर बागडोगरा फ्लाइट की टिकटों पर भी, जानें … | Sanmarg

Kanchanjunga Express : ट्रेन हादसे का असर बागडोगरा फ्लाइट की टिकटों पर भी, जानें …

Fallback Image

कोलकाता : उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी के निकट रंगापानी में सोमवार को हुए कंचनजंघा ट्रेन हादसे ने फ्लाइट के टिकटों पर भी असर डाला है। बागडोगरा से कोलकाता आने वाली फ्लाइट की टिकट की कीमतें 4 गुणा अधिक कीमतों पर बिकी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक को कोलकाता से बागडोगरा जाने के लिए दोपहर में कोई उड़ान नहीं मिली। इसे लेकर उन्होंने भी ऐतराज जताया है। वहीं आम यात्रियों का भी बुरा हाल है। जो टिकटें 3 से 4 हजार रुपये में बिकती थी, अब उन टिकटों की कीमतें 17 हजार तक पहुंच गयी। वहीं 8 हजार से लेकर 13 हजार रुपये तक भी कुछ उड़ानों की ​टिकटें बिकी हैं। हालांकि कोलकाता से बागडोगरा जाने वाली सभी डायरेक्ट फ्लाइटों की टिकटें 4500 से 6000 रुपये यानी सामान्य से थोड़ा अधिक है। टिकटों की कीमत में हुई यह बढ़ोत्तरी अगले 5 से 6 दिनों तक रह सकती है। उल्लेखनीय है कि वंदे भारत और राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डाइवर्ट कर दिये गये हैं, वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही इसकी वजह यह भी मानी जा रही है कि स्कूल की छुट्टियां खत्म हो रही है और कई ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं है।

 

Visited 62 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर