जहां भारत ने पाक को धोया था, उस स्टेडियम पर चला बुल्डोजर … जानिए कारण | Sanmarg

जहां भारत ने पाक को धोया था, उस स्टेडियम पर चला बुल्डोजर … जानिए कारण

नई दिल्ली : नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सभी 7 मुक़ाबले हो चुके हैं। बता दें कि स्टेडियम में अब कोई और मुक़ाबला नहीं खेला जाएगा। अमेरिका ने यह स्टेडियम सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयार किया था। ऐसे में अब इस स्टेडियम को डिस्मेंटल किया जाएगा। वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज मुक़ाबले खत्म होने वाले हैं। पहली बार वर्ल्ड कप होस्ट कर रही अमेरिका ने न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में मैच आयोजित किए। इनमें सबसे ज्यादा मुक़ाबले न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए।

कुल 7 मुक़ाबले खेले गए
न्यूयॉर्क में 7 मुक़ाबले खेले गए। इसमें भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला भी शामिल था। न्यूयॉर्क की पिच इस वर्ल्ड कप में लगातार चर्चा का विषय बनी रही। ड्रॉप इन पिच होने की वजह से इसमें असमतल उछाल था। पिच की अप्रत्याशित प्रकृति से सभी खिलाड़ी परेशान थे। इस स्टेडियम पर सभी मुक़ाबले लो स्कोरिंग रहे और कोई भी टीम यहां 111 रनों से ज्यादा का स्कोर चेज़ नहीं कर पाई।नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सभी 7 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं और अब कोई और मुक़ाबला यहां नहीं खेला जाएगा। अमेरिका ने यह स्टेडियम सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयार किया था। ऐसे में अब इस स्टेडियम को डिस्मेंटल किया जाएगा। स्टेडियम को डिस्मेंटल करने के लिए बुल्डोजर आ गए हैं और इसे अब पूरी तरह से तोड़ दिया जाएगा।

Visited 88 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर