Kolkata Schools Reopen : अगले सप्ताह से खुल जाएंगे स्कूल तो कहां जायेंगे … | Sanmarg

Kolkata Schools Reopen : अगले सप्ताह से खुल जाएंगे स्कूल तो कहां जायेंगे …

कोलकाता : राज्य में अगले सप्ताह से स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां समाप्त हो जाएंगी। आगामी 10 जून के बाद से राज्य के सभी स्कूलों में सामान्य रूप से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि, स्कूलों के खुलने से राज्य में तैनात केन्द्रीय बल के जवान कहां ठहरेंगे, इसे लेकर राज्य प्रशासन ने दिमाग के घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए हैं। दरअसल, चुनाव आयोग ने बंगाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और चुनाव बाद हिंसा की स्थिति तैयार न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर आगामी 19 जून तक केंद्रीय बल की 400 कंपनियों को पश्चिम बंगाल में तैनात रखे जाने का निर्देश दिया था। इसके पहले यह अवधि 5 जून तक रखी गई थी। केंद्रीय बल के जवानों को राज्य के विभिन्न स्कूलों में ठहराया गया है। हालांकि, आगले सप्ताह से राज्य के सभी स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा। इधर लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद गुरुवार यानी आज से देश भर में 82 दिनों से बहाल आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त हो जाएगी। इसके बाद प्रशासनिक कार्यों का भार दोबारा सरकार के अधीन आ जाएगा। ऐसे में करीब 30 हजार केंद्रीय बल के जवान जो राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात किए गए हैं, उनके ठहरने की व्यवस्था प्रशासन के समक्ष एक बड़ा चिंता विषय बनकर खड़ी हो गई।

Visited 259 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर