Bengal Loksabha Election : बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के दौरान कुछ इलाकों में हिंसा | Sanmarg

Bengal Loksabha Election : बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के दौरान कुछ इलाकों में हिंसा

संदेशखाली में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
शाम 5 बजे तक 69.89% मतदान
सातवें चरण के मतदान प्रतिशत
लोस 2024 लोस 2019
सीट वोट प्रतिशत
दमदम : 67.60% ; 75.95
बारासात : 71.80% ; 80.16
बशीरहाट : 76.56% ; 85.42
जयनगर : 73.44% ; 82.26
मथुरापुर : 74.13% ; 84.85
डायमंड हार्बर : 72.87% ; 81.93
जादवपुर : 70.41% ; 78.96
कोलकाता दक्षिण : 60.88% ; 69.65
कोलकाता उत्तर : 59.25% ; 65.74
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में शनिवार को पश्चिम बंगाल में 9 संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान कुछ इलाकाें मसलन बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र के संदेशखाली, जादवपुर के भांगड़, दमदम के बारानगर में तृणमूल, कांग्रेस, माकपा और भाजपा समर्थकों व एक स्थान पर तृणमूल और आईएसएफ समर्थकों के बीच व्यापक हिंसा हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने दावा किया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. आरिज आफताब ने बताया कि ईवीएम के काम नहीं करने एवं एजेंट को मतदान स्थल पर जाने से रोके जाने की 2,983 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें सबसे अधिक शिकायतें, 373 माकपा द्वारा, भाजपा द्वारा 267 शिकायतें और तृणमूल कांग्रेस द्वारा 13 शिकायतें प्राप्त हुईं। शाम 5 बजे तक 9 संसदीय क्षेत्रों में 69.89% मतदना हुआ। उल्लेखनीय हैं कि 2019 में हुए 17वें लोकसभा चुनाव के दौरान 78.51% मतदान हुए थे।
हिंसक घटनाओं में 4 पुलिस समेत 28 घयाल, 23 गिरफ्तार
शनिवार को जारी मतदान प्रक्रिया के दौरान कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुईं। जिनमें 24 लोग और पुलिस कर्मी घायल हो गए। सीईओ ने बताया कि बशीरहाट में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं विधाननगर में 3, बारासात पुलिस जिला में 5, बारूईपुर में 6, बशीरहाट में 5 और कोलकाता में 2 लोगों को प्रिवेंटिव अरेस्ट किया गया है। जबकी 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
संदेशखाली में तृणमूल और भाजपा के बीच झड़प
विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस, इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। संदेशखालि में चुनावी गड़बड़ी के आरोपों को लेकर तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने आरोप लगाया कि तृणमूल के ‘गुंडों’ ने मतदाताओं को वोट डालने से रोका। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने रेखा पात्रा और भाजपा पर चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। दोनों दलों के समर्थकों के बीच जब बासंती एक्सप्रेस राजमार्ग पर मारपीट हुई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक हुसैद मेहदी रहमान ने कहा कि संदेशखालि के बायरमारी में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प में तीन लोग घायल हुए। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

जयनगर में ईवीएम लूटने की कोशिश
जयनगर संसदीय क्षेत्र के कुलतली में नाराज मतदाताओं ने चुनावी धांधली का आरोप लगाते हुए सेक्टर ऑफिस से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन छिनकर जलाशय में फेंक दिया। घटना को लेकर सीईओ ने बताया कि ‘सुबह 6.40 बजे जयनगर संसदीय क्षेत्र के कुलतली विधानसभा क्षेत्र के बेनिमाधवपुर एफपी स्कूल के समीप सेक्टर ऑफिसर से रिजर्व ईवीएम एवं दस्तावेज स्थानीय भीड़ ने लूट लिये और तालाब में फेंक दिया। ईवीएम यूनिट में एक कंट्रोल यूनिट एक बैलट यूनिट और दो वीवीपैट मशीनें थीं। हालांकि बाद में केंद्रीय बल के जवानों ने रिजर्व ईवीएम यूनिट निकाल कर दोबारा सेक्टर ऑफिसर को लौटा दिया। हालांकि, घटना से मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
आईएसएफ कार्यकर्ता की गाड़ी पर हमला
भांगर के पोलरहाट में तृणमूल समर्थकों ने आईएसएफ पर मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए हिंसा करने का आरोप लगाया। यहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया। वहीं बाघाजतिन में एक आईएसएफ कार्यकर्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी। डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में भी तृणमूल एवं भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई। भाजपा उम्मीदवार अभिजीत दास को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गो बैंक के नारे लगाए। अभिजीत ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। जादवपुर के गांगुली बागान में मार्क्सवदी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से पीटा और उनके कैंप कार्यालयों में तोड़फोड़ की। हालांकि, तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया।

 

Visited 201 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर