10 जून से खुलेंगे सरकारी स्कूल
कोलकाता : 10 जून से सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल खुलेंगे। सोमवार को पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है। हालांकि सभी स्कूल के शिक्षकों और गैर शिक्षकों को 3 जून से स्कूल आने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण छुट्टियां बढ़ानी पड़ी थी। वहीं 1 जून को चुनाव खत्म होते ही स्कूलों को पुनः खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि बच्चों को 10 जून से स्कूल आने का निर्देश दिया गया है। वहीं अब स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को स्कूल खोलने को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन्स में कहा गया है कि सरकारी, सरकार प्रायोजित स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षण कर्मचारियों की छुट्टियां थोड़ा पहले खत्म हो रही हैं। चूंकि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, केंद्रीय सेना के जवान स्कूलों में रह रहे हैं। ऐसे में 9 जून से पहले स्कूलों में कक्षाएं शुरू होना संभव नहीं है। इसीलिये 10 जून से स्टूडेंट्स को स्कूल आने को कहा गया है।