नए वैरिएंट के 30 मामले मिले
कोलकाता : महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के बाद अब बंगाल में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है। इसकी वजह कोविड-19 का नया सब वैरिएंट केपी.2 (फ्लर्ट) है। राज्य में करीब 30 लोग कोरोनो वायरस के इस नए सब वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना का यह नया सब-वैरिएंट जेएन-1 से संबंधित है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक 272 लोग कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट यानी केपी.2 से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले चार महीनों में राज्य से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूनों में से 30 सैंपल पॉजिटीव पाए गए हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक कोविड निषेधाज्ञा यानी मास्क पहनकर बाहर निकलने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। कोरोना के नए सब वैरिएंट से कोलकाता भी अछूता नहीं है। पिछले एक सप्ताह में, पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कुछ पहले ही अस्पताल में इलाजरत हैं। वर्तमान में केपी.2 अमेरिका में सबसे ज्यादा फैल रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त और सितंबर महीने के दौरान राज्य में कोरोना मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई थी, लेकिन मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर मामलों में खास बढ़ोतरी नहीं हुई थी।