नई दिल्ली: IPL में आज यानी सोमवार (22 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अपने घर में मुंबई इंडियन्स (MI) से भिड़ने उतरेगी। इस सीजन राजस्थान की रॉयल्स अंदाज में आगे बढ़ रही है और उसने अब तक खेले 7 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंकों के साथ वह टेबल में टॉप पर है। वहीं दूसरी ओर 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स (MI) इस सीजन अभी तक टूर्नामेंट में अपने पांव नहीं जमा पाई है. उसे तीन जीत जरूर मिली हैं, जिसके चलते वह 6 अंकों के साथ अंकतालिका में 7वें पायदान पर है।
लेकिन मुंबई टीम मुश्किलों में भी वापसी करना जानती है और अब जब वह टूर्नामेंट के पहले हाफ में हारी हुई साबित हुई है तो वह जानती है कि दूसरे हाफ में उसे क्या करना है। ऐसे में रॉयल्स की टीम भी अपना दबदबा छोड़ने के मूड में नहीं होगी तो वह आज भी मुंबई को यहां जीत का कोई मौका देना नहीं चाहेगी, वहीं मुंबई की टीम अब कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं होगी, वह भी तब जब रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों को बल्ला अब आग उगल रहा हो।
कैसी होगी पिच ?
ऐसे में आज जयपुर की पिच और मौसम का हाल जानलेना भी जरूरी है ताकि यह अंदाजा लग सके की जयपुर में आज रन बरसेंगे या फिर गेंदबाजों की गेंद आग उगलेगी। इस सीजन जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 4 मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर हर मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 180 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इन 4 में से दो बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि दो टीमें 170+ रन तो बना पाईं लेकिन फिर भी लक्ष्य से दूर रह गईं। ऐसे में आज भी यहां रन वर्षा का होना तय है। इस सीजन का पिछला रिकॉर्ड देखकर बात करें तो यहां रनों की बरसात होना तय है।