कोलकाता : आए दिन इंटरनेट कुछ न कुछ अजीबो गरीब देखने को मिलता रहता है। ऐसे मेेें फिर एक खबर चर्चे में है। हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें स्टूडेंट की आंसर शीट को देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी। बता दें कि आंसर शीट के वायरल होने के पीछे की वजह है स्टूडेंट द्वारा लिखा गया निबंध, जो कि टीचर के ऊपर लिखा गया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस पोस्ट को पढ़कर यूजर्स की हंसी छूट रही है। कई युजर्स ने तो इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स इसे अच्छे नंबर पाने का एक सही तरीका बता रहे हैं। निंबध में लिखा है, ‘हमें सभी अध्यापक पसंद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्रिय भूमिका मैम है, जो हमें बहुत अच्छी बातें बताती है, पढ़ाती भी हैं और खूब प्यार भी करती हैं।’ टीचर की तारीफों के पुल बांधते हुए स्टूडेंट ने आखिर में लिखा है, ‘भगवान करें सभी अध्यापक हमारी मैम जैसे हों, तो बच्चे मन से पढ़ेंगे।’ इसके साथ ही छात्र ने आई लव यू भूमि मैम भी लिखा है