Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, मेटल और रियल्टी शेयरों में उछाल | Sanmarg

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, मेटल और रियल्टी शेयरों में उछाल

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.15 फीसदी या 110.64 अंक की गिरावट के साथ 73,903 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.04 फीसदी या 8.70 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22,453 पर बंद हुआ। निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से मंगलवार को 28 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर रहे।

इन शेयरों में दिखी तेजी

मंगलवार के कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा कंज्यूमर में 4.05 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.82 फीसदी, बीपीसीएल में 2.58 फीसदी, बजाज-ऑटो में 2.53 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 1.96 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट हीरो मोटोकॉर्प में 2.43 फीसदी, कोटक बैंक में 1.90 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.59 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.50 फीसदी और एसबीआई लाइफ में 1.39 फीसदी दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल आज मिला-जुला रहा। तेजी की बात करें, तो निफ्टी मीडिया में 1.85 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.50 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.01 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.88 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.86 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.30 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी बैंक में 0.07 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.22 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.71 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.12 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.07 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

 

 

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर