कोलकाता: सनातन धर्म में होली का त्योहार भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं। इस साल 25 मार्च को होली का पर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा। होली के अवसर को स्पेशल बनाने के लिए हम लेकर आए हैं खास बधाई संदेश, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं।
होली पर अपनों को भेजें ये खास संदेश
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
होली की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्योहार हो
Happy Holi 2024
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार !
Happy Holi 2024
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
Happy Holi
रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार !
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली 2024
इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
Happy Holi