Arvind Kejriwal : ईडी कस्टडी में घर का खाना खा रहे केजरीवाल | Sanmarg

Arvind Kejriwal : ईडी कस्टडी में घर का खाना खा रहे केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी है। इस दौरान, अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ होगी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि डिजिटल डिवाइस से मिले डेटा और जांच से जुड़े दूसरे मटेरियल से आमना-सामना कराने,आबकारी घोटाले में उनकी भूमिका के बारे में गहन जांच के लिए, अपराध से अर्जित बाकी आय का पता लगाने के लिए अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक की कस्टडी में भेजा जा रहा है।

पूछताछ की रिकॉर्डिंग होगी

राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ऐसी जगह पर होगी जहां सीसीटीवी कवरेज हो। सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित रखा जाए। शाम 6 से 7 बजे के बीच अरविंद केजरीवाल अपने दो वकीलों से आधे घंटे तक मुलाकात कर पाएंगे। इस दरमियान वो अपने घरवालों सुनीता केजरीवाल और बिभव कुमार से भी आधे घंटे मिल पाएंगे।

अरविंद केजरीवाल को मिलेगी स्पेशल डाइट

अरविंद केजरीवाल ने हाई ब्लड शुगर का हवाला देते हुए कुछ दवाइयों और स्पेशल डाइट (घर के बने खाने) की मांग की थी। कोर्ट ने इस मांग को मंजूर करते हुए कहा कि उन्हें जरूरी दवाइयां और डॉक्टर की ओर से बताया गया खाना उपलब्ध कराया जाए। अगर ईडी वो खाना उपलब्ध नहीं करा सकती तो फिर घर का खाना उन्हें दिया जाए।

 

Visited 63 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर