थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे हावड़ा-एस्प्लेनेड मेट्रो का उद्घाटन | Sanmarg

थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे हावड़ा-एस्प्लेनेड मेट्रो का उद्घाटन

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि कोलकाता की अंडर वॉटर मेट्रोका निर्माण हुगली नदी के नीचे किया गया है। कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा की थी और आज पीएम मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे। इसके साथ पीएम मोदी कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातल-माझेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे।

 

बता दें कि ये अंडर वॉटर मेट्रो टनल हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच में दौड़ेगी। इस मेट्रो टनल को हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे बनाया गया है। कोलकाता मेट्रो हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड टनल भारत में किसी भी नदी के नीचे बनाया जाने वाला पहला ट्रांसपोर्ट टनल है। माना जा रहा है कि यह अंडरग्राउंड मेट्रो 45 सेकेंड में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी तय करेगी।

इस रूट पर होंगे 4 मेट्रो स्टेशन

हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक 4.8 किलोमीटर का रूट बनकर तैयार हो गया है। इस रूट में 4 अंडरग्राउंड स्टेशन – हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन, महाकरण और एस्प्लेनेड हावड़ा स्टेशन शामिल हैं, जो जमीन से 30 किलोमीटर नीचे बने हुए हैं। ये दुनिया में सबसे गहराई में बनाया गया मेट्रो स्टेशन है। इससे पहले लंदन और पेरिस में ही पानी के नीचे मेट्रो रूट बने हुए हैं।

Visited 166 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर