मुंबई : साल 2007 में आई बॉलीवुड फिल्म तारे जमीन पर तो आपको याद ही होगी। ये फिल्म में ईशान नाम के बच्चे की कहानी पर बेस्ड थी। फिल्म में ईशान एक बीमारी से जूझ रहा होता है, तभी स्कूल में एंट्री होती है उसके टीचर निकुंभ की। जो कि ईशान की बीमारी को समझता है और जीवन में आगे बढ़ने में उसकी मदद करता है। इस टीचर और स्टूडेंट की जोड़ी को बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया गया था। 17 साल के बाद एक बार फिर आमिर खान और दर्शील सफारी की ये जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। दरअसल, 4 मार्च को दर्शील सफारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दो तस्वीरें दखाई दे रही है। पहली तस्वीर फिल्म तारे जमीन पर की है, जिसमें एक सीन के दौरान दोनों एक्टर्स साथ खड़े हुए दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर 17 साल बाद की है। इस तस्वीर में ग्रोन अप दर्शील आमिर खान के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में आमिर खान बुजुर्ग आदमी के गेअप में नजर आ रहे हैं। वहीं, दर्शील सफारी पहले से काफी बड़े लग रहे हैं। इन दोनों ही तस्वीरों के साथ दर्शील ने अपनी पोस्ट में लिखा 17 साल बाद एक बार फिर मैं अपने फेवरेट मेंटोर के साथ हूं। काफी इमोशनल हूं।
View this post on Instagram