Kolkata के Busy सड़क पर पेट्रोल से भरा टैंकर धू-धूकर जला, 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत | Sanmarg

Kolkata के Busy सड़क पर पेट्रोल से भरा टैंकर धू-धूकर जला, 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत

कोलकाता: शहर के जोड़ासांको थाना इलाके में बुधवार(28 फरवरी) को दर्दनाक हादसा हुआ। मो .अली पार्क के पास पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया। जिसके बाद टैंकर में आग लग गई। हादसे की वजह से टैंकर सवार ड्राइवर किसी तरह कूदकर निकलने में कामयाब रहा जबकि कंडक्टर की झुलसने से मौत हो गई। मृतक का नाम अभय तिवारी बताया जा रहा है।

 

आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से MG ROAD से गिरीश पार्क की ओर जाने वाला सड़क मार्ग काफी देर तक बाधित रहा। हादसे वाली सड़क कोलकाता की सबसे व्यस्त सड़क मानी जाती है।

बजबज से डनलप जा रहा था टैंकर

जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के बजबज से एक पेट्रोल टैंकर सेंट्रल एवेन्यू के रास्ते डनलप की तरफ जा रहा था। जानकारी के अनुसार मोहम्मद अली पार्क के पास टैंकर के सामने का टायर फटने से वह सड़क पर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसने भयानक आग लग गई। इस दौरान कंडक्टर अंदर फस गया और झुलसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले में फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply