T20 विश्वकप के बाद इस देश के खिलाफ सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, जानिए पूरा शेड्यूल | Sanmarg

T20 विश्वकप के बाद इस देश के खिलाफ सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, जानिए पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली:  टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी IPL में हिस्सा लेंगे। इसके बाद भारतीय टीम T20 विश्वकप 2024 में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद एक देश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। आज यानी मंगलवार को इसका ऐलान किया जा चुका है।

5 मैचों की T20 सीरीज का ऐलान

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ये जानकारी दी। जिम्बाब्वे और भारत के बीच जुलाई में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज 6 से 14 जुलाई के बीच हरारे में होगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के चीफ तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा कि हम जुलाई में T20I सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं, जो इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा आकर्षण होगा। भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से क्रिकेट के खेल को हमेशा बहुत फायदा हुआ है। मैं एक बार फिर जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए BCCI को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।

Visited 22 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर