नयी दिल्लीः दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंडई इस साल के अंत में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कम से कम तीन अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है। सूत्रों नेयह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) 3.3-5.6 अरब डॉलर तक पूंजी जुटाने के लिए अपनी 15-20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। कंपनी अगर आईपीओ के लिए आगे बढ़ती है, तो यह 21,000 करोड़ रुपये के एलआईसी के आईपीओ को पीछे छोड़कर भारत में सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम बन जाएगा।
इस मुद्दे पर संपर्क करने पर कंपनी ने टिप्पणी करने से इनकार किया। एचएमआईएल ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और इस समय विभिन्न खंडों में 13 मॉडल बेचती है। कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता है। देशभर में इसके 1,366 बिक्री केंद्र और 1,549 सेवा केंद्र हैं।