देव ने दिया इस्तीफा ! | Sanmarg

देव ने दिया इस्तीफा !

कोलकाता : घाटाल के तृणमूल अभिनेता व सांसद दीपक अधिकारी ने अचानक तीन प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे दिया। शनिवार को उन्होंने घाटाल महकमा अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष पद के अलावा घाटाल रवीन्द्र शताब्दी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष और बीरसिंह विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया है। देव के इस्तीफा देने बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गयी हैं​। वहीं सांसद की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मालूम हो कि तृमणूल की ओर से पार्टी बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ संकेत दिया था कि वह इस लोकसभा चुनाव में घाटाल से देब यानी दीपक अधिकारी को मैदान में उतारना चाहती हैं। वहीं अभिनेता व सांसद की ओर से भी यह संकेत दिया गया था कि अगर पार्टी आदेश देंगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन उसके एक महीने के भीतर ही देव ने तीन प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे दिया।

 

Visited 98 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर