एमएमआईसी ने दी सख्त चेतावनी
कोलकाता : सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट को लेकर कोलकाता नगर निगम एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है। केएमसी मार्केट विभाग की ओर से सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट की केयरटेकर कंपनी हैप्पी होम्स एंड होटल प्राइवेट लिमिटेड को बकाया लीज राशि का भुगतान के लिए जनवरी 31 की समयावधि दी गई है। एमएमआईसी (मार्केट) अमीरुद्दीन बॉबी ने बताया कि वर्ष 2019 में सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट के लीज रिन्यूअल के बाद से कंपनी ने अब तक लीज राशि का भुगतान नहीं किया है। 29 मई 2019 से लेकर 14 दिसंबर 2023 तक कंपनी पर 4 करोड़ 86 लाख 52 हजार रुपये लीज राशि बकाया है। एमएमआईसी ने कहा कि अगर 31 जनवरी तक केयरटेकर कंपनी बकाया राशि का भुगतान नहीं करती है तो विभाग को बाध्य होकर सख्त कार्रवाई करते हुए सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट को बंद करना होगा। स्थानीय पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट की केयरटेकर कंपनी बकाया लीज राशि का भुगतान नहीं कर रही है। साथ ही इस कंपनी की ओर से न तो मार्केट और न ही पार्क का रखरखाव किया जा रहा। सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट के दुकानदारों को उनके दुकान लीज पर दिए जाने को लेकर एमएमआईसी के साथ बैठक की गई थी। जब सन्मार्ग ने हैप्पी होम्स एंड होटल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पवन काजोड़िया से इस विषय पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएसन के अध्यक्ष त्रिलोक चंद मूंधड़ा ने आरोप लगाया कि केयरटेकर कंपनी ने अनधिकृत तरीके से मार्केट पर कब्जा कर रखा है। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल महीने से मार्केट के बिजली बिल का भी भुगतान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि एसी मार्केट के सभी 274 दुकानदारों ने सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट को फ्रीहोल्ड पर दिए जाने का आवेदन केएमसी मार्केटिंग विभाग को दिया है।