कोलकाता: शहर के कई होटल के अंदर होने वाले अवैध गतिविधियों पर कोलकाता पुलिस की पैनी नजर है। इसे रोकने के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से खास प्लान किये जा रहे हैं। जिससे होटलों में स्टे के नाम पर होने वाले गलत कामों को रोका जा सके। बता दें कि पर्यटन के नाम पर कुछ महिला और पुरुष होटलों में आते हैं और फिर वहां अवैध काम को अंजाम देते हैं। जिसे रोकने के लिए कोलकाता पुलिस विशेष प्लान के तहत काम करेगी।
पुलिस के रडार पर कई होटल
पुलिस ने एक मशहूर होटल चेन और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म कंपनी के साथ मिलकर कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में होटलों की तलाशी शुरू कर दी है। डीसी (साउथ) प्रियव्रत राय ने दक्षिण कोलकाता में इस पहल की शुरुआत की है। धीरे-धीरे पुलिस शहर के अन्य इलाकों में भी ऐसी तलाशी लेगी। पुलिस के अनुसार कई मामलों में देखा गया है कि खुद को पति-पत्नी बताकर होटल के कमरे किराये पर लेकर होटल के अंदर अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। फिर, हनीमून के लिए कई घर किराए पर लिए गए हैं। कभी-कभी नौकरी का लालच देकर नाबालिगों को भी देह व्यवसाय में धकेल दिया जाता है।
‘होटल अथॉरिटी गेस्ट की ID जरूर लें’
इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस के साउथ डिविजन और उस होटल चेन ने हाल ही में एक सेमिनार का आयोजन किया। डीसी (साउथ) प्रियव्रत राय ने कहा कि पर्यटन के विकास के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की समस्या भी बढ़ती है। इसीलिए हर होटल अथॉरिटी को चेतावनी दी जा रही है कि होटल के कमरे किराए पर लेने से पहले गेस्ट की फोटो आईडी जांच लें। अगर उस पहचान पत्र पर कोई संदेह हो तो पुलिस को बताएं।
CCTV कैमरों से रखी जाए विशेष नजर
होटल और उसके आसपास पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरे लगाए जाने चाहिए। सीसीटीवी फुटेज को रिकार्ड किया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर फुटेज का उपयोग किया जा सके। जो लोग कमरा किराए पर लेंगे, उन्हें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि हर व्यक्ति की तस्वीर फुटेज में कैद हो सके। होटल अधिकारियों को संबंधित पुलिस स्टेशन और कोलकाता पुलिस अधिकारियों के नंबर अपने पास रखने चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सके। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान इन बातों को तवज्जो दी जा रही है।
रिपोर्ट- दीपक रतन मिश्रा