पाकिस्तान में नये साल के जश्न पर लग गया बैन, जानें वजह | Sanmarg

पाकिस्तान में नये साल के जश्न पर लग गया बैन, जानें वजह

Fallback Image

लाहौर: दुनियाभर के देशों में नये साल को लेकर जबरदस्त तैयारी है। नये साल में लोग जमकर पटाखे छोड़ते हैं। जगह-जगह जश्न मनाया जाता है। लोग देर रात तक जागते हैं। होटलों में लोगों की भीड़ होती है। इन सब के अलावा पाकिस्तान में उल्टा ही हाल है। यहां इस बार नए साल का जश्न नहीं मनाया जाएगा। देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने गुरुवार(28 दिसंबर) को नए साल के जश्न पर बैन लगा दिया।

 

गाजा के लिए एकजुटता दिखाना है मकसद
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने गाजा के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार फिलीस्तीन की गंभीर चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए और हमारे फिलिस्तीनी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के मकसद से नए साल का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले हर तरह के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाती है।

 

 

Visited 72 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर