शेयर बाजार में दिखी तूफानी तेजी, निवेशकों को हुआ 3.5 लाख करोड़ का फायदा | Sanmarg

शेयर बाजार में दिखी तूफानी तेजी, निवेशकों को हुआ 3.5 लाख करोड़ का फायदा

Fallback Image

नई दिल्ली: पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिला है। बाजार में निवेशकों की भारी खरीदारी के चलते सेंसेक्स 700 अंकों के उछाल के साथ 65,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा। बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी स्टॉक्स के नेतृत्व में बाजार में ये तेजी रही। आज बीएसई सेंसेक्स 742 अंकों के उछाल के साथ 65,675 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 232 अंकों के उछाल के साथ 19,675 अंकों पर बंद हुआ है।

IT,FMCG, बैंकिंग सेक्टर में दिखी तेजी

आज के ट्रेड में वैसे तो सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में खरीदारी रही। लेकिन आईटी, एफएमसीजी, बैंकिंग, एनर्जी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा मेटल्स, फार्मा, ऑटो, रियल एस्टेट, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भी भारी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी मिड कैप स्टॉक्स में 400 अंकों का उछाल रहा तो स्मॉल कैप इंडेक्स में180 अंकों की तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 स्टॉक तेजी के साथ और 3 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 47 शेयर तेजी के साथ और तीन कमजोरी के साथ क्लोज हुए।

निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ का इजाफा 

आज के ट्रेड में शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 325.42 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सेशन में 322.08 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 3.34 लाख करोड़ का इजाफा देखने को मिला है।

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में टेक महिंद्रा 3.83 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.84 फीसदी, इंफोसिस 2.69 फीसदी, विप्रो 2.54 फीसदी, टाटा स्टील 2.52 फीसदी, टीसीएस 2.03 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि बजाज फाइनेंस 1.84 फीसदी, पावर ग्रिड 0.97 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

 

Visited 84 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर