देश में टमाटर (Tomato) की बढ़ी कीमतों ने जनता के बजट पर असर पड़ा है। वहीं अब टमाटर के अलावा प्याज (Onion) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की आशंका है। केंद्र सरकार (Central Government) ने कीमतों पर कंट्रोल करने के लिए बड़ा निर्णय लिया है।
Onion Price Hike: बेमौसम बारिश समेत कई राज्यों में बाढ़ की समस्याओं के कारण प्याज की कीमतों में इजाफा होने की संभावना है। केंद्र सरकार ने इसी आशंका को देखते हुए बफर स्टॉक से प्याज जारी करने का फैसला लिया है। इसके बावजूद भी कीमतों में 55 से 60 रुपए प्रति किलो तक बढ़ने की आशंका है।
शुक्रवार (11 अगस्त) को केंद्र सरकार ने 3 लाख मीट्रिक टन प्याज बफर स्टॉक से जारी करने का फैसला लिया है। कई राज्यों में प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने कहा कि वह राज्य और क्षेत्र के बाजारों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइट पर रिटेल सेल के बारे में भी जानकारी जुटाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्टॉक बढ़ाने को लेकर भी विचार करेंगे। बता दें कि भारत सरकार की ओर से दो नो नोडल एजेंसियां NAFED और NCCF ने 1.50 लाख मीट्रिक टन रबी प्याज की फसल खरीद की थी। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से जून-जुलाई के महीनों में यह खरीद हुई थी।
प्याज की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक, प्याज की कीमत अगस्त महीने में 1200 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 2500 रुपए प्रति क्विंटल हुईं। फिलहाल बाजार में खुदरा कीमतें 30 रुपए प्रति किलो के आस पास है। सितंबर की शुरुआत में कीमतें बढ़कर 70 रुपए किलो तक हो सकती है। इसका कारण रबी सीजन के समय कम बुआई क्षेत्र की वजह हो सकती है।