मणिपुर की दिल दहला देने वाली घटनाएं सुनकर दिल बहुत दुखता है – ममता | Sanmarg

मणिपुर की दिल दहला देने वाली घटनाएं सुनकर दिल बहुत दुखता है – ममता

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर से मणिपुर की घटनाओं पर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैसे वहां की कहानियां सुनकर कितनी पीड़ा होती है। सीएम ने रविवार को ट्वीट किया कि,मणिपुर की दिल दहला देने वाली कहानियां सुनकर दिल बहुत दुखता है। लोगों पर क्रूरता कभी भी कामना योग्य नहीं है। फिर भी, सत्ता में बैठे लोगों की चुप्पी के सामने हमें यह जानकर सांत्वना मिलनी चाहिए कि इंडिया मणिपुर के भाई बहनों के साथ है। उनके घावों को भर देगा और मानवता की लौ को फिर से जला देगा।
सीएम ने आगे लिखा कि मैं मणिपुर के साहसी भाइयों और बहनों से मानवता की खातिर शांति अपनाने का आग्रह करती हूं। हम अटूट समर्थन और करुणा की पेशकश करते हुए आपके साथ खड़े हैं। इससे पहले गत दिनों सीएम ने कहा था मणिपुर की जाे वीडियो में देखा गया है उसे देखकर पहले लगा यह कौन सा देेश है। हमारा दिल रो रहा है। हमारे देश की माताएं, बहनें विलाप कर रही हैं। हमारा दिल रो रहा है। इंडिया महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों, एससी और ओबीसी पर अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इंडिया मणिपुर के लिए खड़ा है।
इंडिया की टीम ने किया है मणिपुर का दौरा
मणिपुर दौरे पर विपक्षी गठबंधनों का डेलिगेशन गया था जो अब दिल्ली लौट आया है। ‘इंडिया’ की इस टीम में 21 सांसद हिंसा प्रभावित राज्य गए हुए थे। इनमें तृणमूल से सुष्मिता देव शामिल थी। उनका कहना है कि उन्होंने राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों का दर्द सुना है। इससे पहले तृणमूल का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मणिपुर का दौरा किया था। इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, कल्याण बनर्जी, डोला सेन, काकोली घोस दस्तीदार और सुष्मिता देव शामिल थे। उन्होंने मणिपुर के अलग-अलग इलाकों का दौरा किया और अपनी रिपोर्ट पार्टी नेता को सौंपी।

Visited 66 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर