Designer Nail Paint- नया खूबसूरत अंदाज | Sanmarg

Designer Nail Paint- नया खूबसूरत अंदाज

आपने कभी अपनी क्रिएटिविटी को पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आजमाया है ? शायद नहीं, तो आज पैरों को सजाएं कुछ नए ही अंदाज में।
-खूबसूरती का पहला कदम है सफाई। तो सजावट से पहले पैडिक्योर करना न भूलें। नाखूनों को साफ कर खूबसूरत शेप दें।
-अब सबसे पहले नाखूनों पर मॉश्चराइजिंग बेस कोट अप्लाय करें। यह नाखूनों को ड्राय होने से बचाएगा और जगाएगा सेहतभरी गुलाबी चमक।
-कंट्रास्ट कलर में दो नेलपॉलिश पैक लें। मसलन रेड और ब्लैक, पर्पल और सिल्वर। अपनी पसंद के हिसाब से एक ही कलर के दो शेड भी ले सकती हैं यानी डार्क और लाइट ग्रीन या डार्क और लाइट ब्लू। ऐसे ही मनचाहा और अपनी ड्रेस से मैच करता कोई भी कॉम्बिनेशन का चयन करें।
-अब सबसे पहले उठाएं अपने मनचाहे कॉम्बिनेशन में से डार्क शेड। इसे नाखून पर सफाई से लगाएं और सूखने दें। शानदार रंग और चमक लाने के लिए डबल कोट लगाएं। नेलपेंट के सूखने तक रुकें।
-अब वक्त है आपकी रचनात्मकता के आयाम देखने का। अपने कॉम्बिनेशन में से लाइट शेड लीजिए और बेस कलर पर कोई भी खूबसूरत डिजाइन उकेर दीजिए। चाहें तो आधे नाखून दूसरे कलर से रंग दें या जड़ दें एक छोटा सा चमकदार सितारा।
-आप चाहें तो बारिश के मौसम में अपने नाखूनों पर बिजली की चमचमाती छवि भी कैद कर सकते हैं।
-अगर आप नाखूनों के बेस कलर में ऑल्टरेशन करना चाहें तो यह भी होगा कमाल का आइडिया। एक नाखून पर पर्पल कोट लगाएं तो दूसरे पर सिल्वर। आकर्षण बढ़ाने के लिए पर्पल पर सिल्वर फूल जड़ दें तो सिल्वर पर उकेरें पर्पल फ्लॉवर। आप भी हैरान हो जाएंगी अपने पैरों का आकर्षण देख कर।
-अगर समय कम हो तो डार्क बेस पर लाइट शेड की चंद तिरछी लाइनें ही डाल लें। पैरों की खूबसूरती खिल उठेगी।
-कम से कम आधा घंटा इंतजार करें ताकि मेहनत से बनाया गया डिजाइन बिगड़ने न पाए।
-सबसे आखिर में ट्रांसपेरेंट ले कर एक कोट जरूर लगाएं। खुंजरि देवांगन(उर्वशी)

Visited 296 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर