कन्नूर : कभी-कभी इंसान नशे में ऐसी हरकतें कर देता है जिसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती। नशे में लोगों को समझ में भी नहीं आता कि वह क्या कर रहे हैं। हाल में ही नशे में धुत्त एक शख्स ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिया है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। दरअसल, इस शख्स ने नशे में धुत होकर अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर उतार दिया। वह ट्रैक पर ही कार को दौड़ाए जा रहा था। यह नजारा देख आस-पास के रेलवे के लोग भी हैरान रह गए। घटना केरल के कन्नूर की है। जहां जयप्रकाशन नाम के शख्स ने 18 जुलाई को शहर के अंदर एक रेलवे ट्रैक पर अपनी कार उतार दी और ट्रैक पर ही कार को चलाने लगा।
शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में केरल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शख्स नशे में धुत्त था और वह पीकर कार चला रहा था। उसकी कार ट्रैक पर कुछ दूर तक चली फिर बंद हो गई। जिसके बाद रेलवे गेटकीपर और स्थानीय लोगों ने पुलिस और पास के रेलवे स्टेशन को इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने 19 जुलाई को उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसे जमानत पर छोड़ने से पहले उसकी कार जब्त कर ली।
नशे की हालत में समझ नहीं पाया और …
आस-पास के लोगों ने बताया कि जिस वक्त व्यक्ति नशे में अपनी कार को ट्रैक पर चला रहा था। उसी वक्त राजधानी एक्सप्रेस के आने का समय हो रहा था। गनीमत रही कि ट्रेन के आने से पहले लोग वहां पहुंच गए और कार को ट्रैक से हटाया नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।