Instagram Threads की धूम : यहां जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब | Sanmarg

Instagram Threads की धूम : यहां जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली : Twitter को टक्कर देने के लिए Meta जो पहले फेसबुक था मौदान में उतर गया है। कंपनी के जिस K9 ऐप की चर्चा अब तक हो रही थी, वो लॉन्च हो चुका है। हम बात कर रहे हैं Threads की, जो मेटा का नया ऐप है। ये ऐप Instagram पर बेस्ड है। कंपनी ने इसे टेक्स्ट शेयरिंग के लिए लॉन्च किया है।

लॉन्च होने के कुछ ही वक्त में इस ऐप पर 1 करोड़ से ज्यादा साइन-अप हो चुके हैं यानी यूजर्स की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है। मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी जानकारी दी है। कंपनी इस ऐप को टेक्स्ट शेयरिंग और पब्लिक कन्वर्सेशन ऐप बता रही है।
Twitter से काफी अलग ऐप

अगर ऐलॉन मस्क के Twitter से कंपेयर करें, तो ये ऐप काफी अलग है। ये ऐप ट्विटर के पुराने वर्जन जैसा है, जिस पर आप अपने विचार टेक्स्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं। वहीं Twitter खुद को माइक्रोब्लॉगिंग साइट से वीडियो-टेक्स्ट बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना रहा है। आइए जानते हैं Instagram Threads की खास बातें।

  • क्या है Instagram Threads?

इस ऐप को इंस्टाग्राम की टीम ने डेवलप किया है, जिसका सीधा मुकाबला Twitter से है। ये ऐप टेक्स्ट बेस्ड कन्वर्सेशन के लिए लॉन्च किया गया है।

  • क्या वीडियो-फोटो भी कर सकेंगे शेयर? 

Threads प्लेटफॉर्म पर आप 500 कैरेक्टर्स तक के टेक्स्ट के साथ वीडियो और फोटोज भी शेयर कर सकेंगे। इस पर आप 5 मिनट्स तक के वीडियो शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस पर लिंक शेयर करने की भी सुविधा मिलेगी।

  • कहां से कर सकते हैं Download ? 

इस ऐप को आप Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर ये ऐप फ्री में उपलब्ध है।

  • कहां-कहां उपलब्ध है? 

Threads ऐप 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च हो चुका है। इसमें भारत भी शामिल है। हालांकि, ये यूरोपीय यूनियन में शुरुआत में उपलब्ध नहीं होगा।

  • कैसे कर सकते हैं साइन-अप? 

Threads पर साइन-अप करना बहुत सी सिंपल है। इसके लिए आपको नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने इंस्टाग्राम के क्रेडेंशियल्स को यूज करके ही साइन-इन कर सकते हैं। अगर आपके फोन में इंस्टाग्राम पहले से ही इंस्टॉल है, तो आपको पासवर्ड तक एंटर नहीं करना पड़ेगा।

  • कैसे कर सकेंगे लोग फॉलो? 

लॉगइन करने के बाद आपको उन सभी लोगों की एक लिस्ट दिखेगी, जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आप इनमें से किसी को भी फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल को पब्लिक और प्राइवेट सेट करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

  • Threads पर कैसे कर सकते हैं पोस्ट? 

Threads पर पोस्ट करना बहुत ही सिंपल है, जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम भी है। आपको इस पर एक नोटपैड का साइन दिख रहा होगा। इस पर जाकर आप अपने टेक्स्ट मैसेज या विचारों को लिख और पोस्ट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप 500 कैरेक्टर तक के ही पोस्ट लिख सकते हैं।

  • आपको इस पर क्या-क्या दिखेगा? 

इस प्लेटफॉर्म पर आपको ज्यादातर टेक्स्ट कंटेंट्स, फोटोज और वीडियोज मिलेंगे। इस पर ट्विटर की तरह फॉलोइंग और रिकमंडेड कंटेंट के बीच स्विच करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

  • क्या इस पर भी Ads दिखेंगे? 

फिलहाल Threads प्लेटफॉर्म पर आपको Ads नहीं दिख रहे हैं। मगर भविष्य में इस पर भी इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ऐड्स देखने को मिल सकते हैं।

  • ब्लू टिक कैसे मिलेगा? 

Threads पर फिलहाल ब्लू टिक के लिए अलग से कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। मगर तमाम यूजर्स की प्रोफाइल पर ब्लू टिक नजर आ रहा है। ये ब्लू टिक उन यूजर्स के हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर भी ब्लू टिक मिला हुआ है।

Visited 47 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर