सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह की कला को लोग प्रदर्शित करते हैं। आज-कल स्ट्रीट आर्ट काफी चलन में है और स्थानीय तौर पर ऐसे कलाकारों की संख्या कम नहीं है जो अद्भुत 3डी आर्ट वर्क करते हैं। हालांकि ये लोग संसाधनों की कमी के कारण अक्सर ही अधिक लोकप्रिय नहीं हो पाते हैं। इसी तरह एक आर्ट टीचर का वीडियो सामने आया है जिसकी काफी प्रशंसा सोशल मीडिया पर की जा रही है। गत 3 जून को यह वीडियो ट्वीट किया गया था जिसका कैप्शन ‘स्ट्रीट आर्ट’ लिखा था। वीडियो फुटेज में एक महिला दिख रही है जिसने हरी साड़ी पहनी है। आर्ट के अपने इक्विपमेंट से वह गली में लाइन बना रही है। टेक्सचुअल लेआउट से पता चलता है कि वह पश्चिम बंगाल की आर्ट टीचर है। अपनी कला पर महिला का पूरा ध्यान केंद्रित है और वह केवल चॉक और कोयले की मदद से ईंटों से निर्मित एक सर्पिल पथ बनाना जारी रखती है। आस-पास काफी लोग खड़े होकर उसे देख रहे हैं। वहीं कुछ लोग नीचे झुककर देखने की कोशिश कर रहे हैं कि महिला क्या पेंट कर रही है। आर्ट वर्क पूरा होने के बाद अद्भुत वाइंडिंग रास्ता देखने को मिला। हर काेने से महिला का 3डी आर्ट वर्क किसी अद्भुत नजारे से कम नहीं लग रहा था और उसमें किसी तरह की कमी नहीं थी। वीडियो के अंत में महिला कैमरा को गुडबाई कहती हैै जबकि एक छोटी लड़की उस रास्ते पर चलती हुई दिखती है। ट्वीटर पर इस 3डी आर्ट वर्क की काफी तारीफ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, महिला किसी गांव के स्कूल में आर्ट टीचर है। इस तरह के 3डी आर्ट वर्क करने का उसे काफी शौक है। काफी स्टूडेंट्स महिला से ट्रेनिंग लेते हैं और खबर लिखे जाने तक वीडियो के ट्वीटर पर 1.4 मीलियन से अधिक व्यू हो चुके हैं।
बंगाल की महिला अद्भुत 3डी आर्ट वर्क से छायी सोशल मीडिया पर
Visited 131 times, 1 visit(s) today