कोलकाता : कोलकाता की ज्वेलरी रिटेलर कंपनी सेनको गोल्ड का इश्यू 4 जुलाई को खुल गया है। अगर आप भी इस इश्यू में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो पहले इसके बारे में जरूरी बातें जान लीजिए। हम यह भी बता रहे हैं कि इस इश्यू में निवेश करना फायदे का सौदा है या घाटे का
IPO की क्या है तारीख?
Senco Gold के इश्यू का प्राइस बैंड 301- 307 रुपए है।
एंकर बुक कितना रहा?
सेनको गोल्ड इश्यू से 405 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसमें 270 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्य और 135 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है ऑफर फॉर सेल में कंपनी की निवेशक SAIF पार्टनर्स इंडिया IV अपने शेयर बेच रही है।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
ऑफर फॉर सेल से जुटाई गई पूरी रकम SAIF पार्टनर्स इंडिया IV के पास जाएगी। जबकि फ्रेश इश्यू से जुटाया गए फंड में से 196 करोड़ रुपए का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल रिकायरमेंट में किया जाएगा। इसके साथ ही जनरत कॉरपोरेट कामकाज में भी इसका इस्तेमाल होगा।
क्या है सेनको गोल्ड इश्यू का लॉट साइज?
Senco Gold के IPO का सॉट साइज 47 शेयरों का है। यानि रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए 14,899 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते हैं जिसकी वेल्यू 1,93,687 होगी।
कैसा है सेनको गोल्ड का बिजनेस?
सेनको गोल्ड सोने, हीरे, चांदी और प्लेटिनम की ज्वैलरी बनाने और बेचने का काम करती है। Senco Gold पूर्वी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसका बिजनेस 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 शहरों में फैला हुआ है। कंपनी इन शहरों में अपने दम पर 75 स्टोर और फ्रेंचाइजी के माध्यम से 61 स्टोर चलाती है। कंपनी का लगभग 85 प्रतिशत रेवेन्यू गोल्ड ज्वैलरी से आता है। वहीं, लगभग 10 फीसदी राजस्व हीरे के आभूषणों से आता है। कंपनी के खजाने में सबसे ज्यादा योगदान पश्चिम बंगाल का है।
कौन है कंपनी के प्रमोटर्स?
सुवंकर सेन और उनकी फैमिली के साथ उनका ट्रस्ट – जय हनुमा श्री सिद्धीविनायक ट्रस्ट और ओम ज्ञान गणपति बजरंगबली ट्रस्ट कंपनी के प्रमोटर हैं। कंपनी में इनकी कुल हिस्सेदारी 76.92 फीसदी है।
बाकी की 17.20 फीसदी हिस्सेदारी SAIF Partners India IV के पास है। इसने 2014 में सेनको गोल्ड में निवेश किया था। कंपनी की 3.85 फीसदी हिस्सेदारी ओमान इंडिया ज्वाइंट इनवेस्टमेंट फंड के पास है। इसने 2022 में सेनको गोल्ड में पैसा लगाया था। सुर्वकर सेन की मां रंजना सेन कंपनी की चेयरपर्सन और बोर्ड में होलटाइम डायरेक्टर है। वहीं सुवंकर सेन कंपनी के MD और CEO हैं। सुवंकर सेन की वाइफ जोइता सेन भी बोर्ड में होल टाइम डायरेक्टर हैं। SAIF Partners PE से विवेक कुमार माथुर (नॉन-एग्जीक्यूटिव नोमिनी डायरेक्टर) सेनको के बोर्ड में शामिल हैं। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर संजय बंका है। जबकि कंपनी सेक्रेटरी और कप्लाएंस ऑफिस सुरेंद्र गुप्ता है।
निवेश से जुड़े क्या हैं रिस्क
Senco Gold पर जनवरी 2027 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सर्च अभियान चलाया था। इसके तहत कंपनी और उसके इंडिविजुअत प्रमोटर के खिलाफ टैक्सेशन और आपराधिक कार्यवाही शुरू की गई है। कंपनी को कारण बताओ नोटिस के साथ-साथ डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस, कोलकाता द्वारा तलाशी भी ली गई है। Senco Gold और इसके डायरेक्टर और प्रमोटर कुछ कानूनी और रेगुलेटर की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। ये कार्यवाही कई अदालतों में लंबित हैं।
कंपनी का रेवेन्यू काफी हद तक गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री पर निर्भर रहा है। रेवेन्यू के लिए सोने पर कंपनी की निर्भरता FY23 में 89.69 फीसदी, FY22 में 91.53 फीसदी और FY21 में 91.90 फीसदी रही है। सोने की खरीद या सोने के आभूषणों की बिक्री पर प्रतिकृत प्रभाव डालने वाले किसी भी फैक्टर के कारण कंपनी के बिजनेस और वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
लिस्टिंग डेट और GMP क्या है?
सेनको गोल्ड के इश्यू का अलॉटमेंट 11 जुलाई को होगा। जिन लोगों को शेयर मिलेंगे उनके डिमेट अकाउंट में 13 जुलाई को शेयर आ जाएंगे। जिन्हें शेयर नहीं मिलेगा उनके अकाउंट में 12 जुलाई तक पैसा वापस आ जाएगा। सेनको गोल्ड के शेयरों की लिस्टिंग 14 जुलाई को होने वाली है। ग्रे मार्केट में सेनको गोल्ड के अनलिस्टेड शेयर अपर प्राइस से 20 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।