कुंतल से जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है सीबीआई, अदालत ने दी अनुमति | Sanmarg

कुंतल से जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है सीबीआई, अदालत ने दी अनुमति

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में केन्द्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ आरोप लगाते हुए कुंतल घोष ने अदालत में अपील दायर की थी। अब उस शिकायत के सिलसिले में सीबीआई ने जेल में जाकर कुंतल से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है। सोमवार को सीबीआई के उक्त आवेदन को स्वीकार कर लिया गया अर्थात सीबीआई कभी भी प्रेसिडेंसी जेल में जाकर कुंतल घोष से पूछताछ कर सकती है। कुंतल घोष ने अदालत को पत्र लिखकर कहा था कि जांच अधिकारी उन पर जबरन तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं। कुंतल ने पुलिस से भी शिकायत की थी। सोमवार को अलीपुर कोर्ट ने आदेश दिया कि दिन के समय जेल में जाकर सीबीआई अधिकारी कुंतल से पूछताछ कर सकते हैं। जेल के सुपर भी इस सिलसिले में सहयोग करेंगे। जेल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी। कुछ दिनों पहले कुंतल घोष ने अदालत परिसर में दावा किया था कि सीबीआई अधिकारी उन्हें अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दाबव डाल रहे हैं। कुंतल ने अलीपुर कोर्ट के अलावा पुलिस को भी पत्र लिखा था। इस पत्र के सिलसिले में सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।

Visited 105 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर