कोलकाता : कोलकाता (Kolkata) समेत दक्षिण बंगाल को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग की ओर से रविवार (Sunday) को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता (Kolkata) में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। सारा दिन कोलकाता (Kolkata) के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर समेत अन्य जिलों में तापमान 30 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहने वाला है। मौसम विभाग ने फिलहाल स्पष्ट कर दिया है कि तापमान के 40 डिग्री करीब के होने की वजह से सारा दिन लू चलेगी। इस बात की संभावना पहले से थी कि आसमान में बादल छाए होने की वजह से बारिश हो सकती है लेकिन फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है। अगले हफ्ते भी इसी तरह से तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी का सितम जारी रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिनों से पूरा पश्चिम बंगाल (West Bengal) भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से बेहाल है।
फिलहाल बंगाल में गर्मी से राहत नहीं
Visited 359 times, 1 visit(s) today