Atiq-Ashraf Murder पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, कहा- बीजेपी ने भारत को माफिया गणराज्य में बदल दिया | Sanmarg

Atiq-Ashraf Murder पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, कहा- बीजेपी ने भारत को माफिया गणराज्य में बदल दिया

कोलकाता : माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की शनिवार रात हुई हत्या पर अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा। महुआ मोइत्रा ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने भारत को माफिया गणराज्य में बदल दिया है। यह बात मैं यहां कहूंगी, विदेश में कहूंगी और मैं यह हर जगह कहूंगी, क्योंकि यही सच्चाई है। हिरासत में लिए गए शख्स की पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। यह कानून के शासन की मौत है।

बता दें कि महुआ मोइत्रा पहली ऐसी नेता नहीं है जो इस हत्याकांड (Murder) को लेकर राज्य की योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोला है। इससे पहले एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरेआम दो भाइयों की हत्या को नृशंस करार दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने हत्या पर जश्न मनाने वाले लोगों पर भी निशाना साधा। उन्होंने इस घटना में बीजेपी की संलिप्तता का आरोप लगाया।

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि इसकी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए। सुप्रमी कोर्ट (Supreme Court) खुद इस मामले में एक समिति गठित करे ओर जांच करवाए। यह समिति ऐसी होनी चाहिए जिसमें यूपी के किसी अधिकारी को इसमें शामिल नहीं किया जाना चाहिए। शनिवार की रात अतीक और उसके भाई को उस समय गोलियों से भून दिया गया जब दोनों काल्विन अस्पताल में अपनी नियमित जांच करवा कर बाहर निकल रहे थे। घटना को इस तरह से अंजाम दिया गया कि पलक झपकते ही दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े और देखते ही देखते दम तोड़ दिया। तीनों हमलावर मौके पर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिए। फिलहाल पुलिस उनको गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के हैं। घटना के बाद पूरे यूपी (Uttar Pradesh) में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Visited 205 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर