बांग्लादेश ने अडाणी पावर पर फिर से बिजली समझौता करने का बनाया दबाव | Sanmarg

बांग्लादेश ने अडाणी पावर पर फिर से बिजली समझौता करने का बनाया दबाव

भारत सरकार से टैक्स में छूट से मिली राशि हड़पने का लगाया आरोप

ढाका : बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने साल 2017 में अडाणी पावर के साथ बिजली की खरीद को लेकर 25 साल के लिए समझौता किया था। इस समझौते के तहत अडाणी पावर झारखंड में मौजूद अपने पावर प्लांट की 2 यूनिट से बिजली सप्लाई कर रहा है। अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारतीय व्यवसायी गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी पावर पर अरबों डॉलर के बिजली समझौते के उल्लंघन का आरोप मढ़ दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया कि इस समझौते के तहत जिस पावर प्लांट को लेकर समझौता किया गया है, उसे भारत सरकार से टैक्स में छूट दी जा रही है लेकिन छूट से मिले लाभ की राशि का हिस्सा बांग्लादेश को नहीं दिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश इस समझौते पर फिर बातचीत करने का दबाव बना रहा है। उसका कहना है कि प्लांट से मिल रही बिजली दूसरे प्लांट्स की तुलना में मंहगी है।
अडाणी पावर को भुगतान में देरी कर रहा बांग्लादेश : अडाणी पावर ने जुलाई 2023 में बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति शुरू कर दी थी लेकिन बांग्लादेश बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहा है। उसने 846 मिलियन डॉलर, यानी करीब 7200 करोड़ रूपए का भुगतान बकाया लगा रखा है।

इधर, बांग्लादेश के ऊर्जा मंत्री ने मोहम्मद फैजल कबीर ने कहा कि देश में अब अडाणी की बिजली के बिना भी काम चलाने के लिए क्षमता है। अडाणी पावर ने पहले ही बकाया बिल के कारण बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति में कटौती कर आधी कर दी है। 2017 में बांग्लादेश और अडाणी पावर के बीच हुआ ये समझौता 25 साल के लिए हैं। इसके तहत अडाणी पावर झारखंड स्थित पावर प्लांट की 2 यूनिट से बिजली सप्लाई कर रहा है।

Visited 10 times, 10 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर